सूर्यांश प्रथम, इच्छा द्वितीय व आदित्य सिंह को मिला तृतीय स्थान
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम की ओर से एक वर्ष पूर्व शुरू किए गए हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत महराजगंज के गांधी नगर स्थित कॉस्मोपॉलिटन स्कूल में हिंदी की वर्तनी को लेकर कठिन शब्द लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फोरम के अध्यक्ष डॉ आर के मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी की वर्तनी को शुद्ध किए जाने तथा हिंदी व्याकरण को बच्चे अच्छी तरह से जाने तथा हिंदी के प्रति उनका झुकाव बढ़े और वह हिंदी शुद्ध बोलना जाने इसके लिए फोरम द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पिछले एक वर्ष से निरंतर हो रहा है और आगे भी होता रहेगा l उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं बहुत हैं आवश्यकता उन्हें सही मार्ग पर ले जाना है और इसके लिए इस तरह के आयोजन निरंतर होने चाहिए l
फोरम के सचिव डॉ घनश्याम शर्मा ने कहा कि हिंदी सभी को जाननी चाहिए हिंदी और हिंदुस्तान दोनों हमें अपने जीवन में उतारना होगा,इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ेगी l
फोरम के कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला ने कहा कि कठिन शब्द की प्रतियोगिता के अतिरिक्त वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर इस दिशा में और अच्छे प्रयास करने चाहिए उन्होंने कविता के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया l
इस प्रतियोगिता में सूर्यांश गुप्त को प्रथम, इच्छा चौधरी को द्वितीय तथा आदित्य सिंह यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इन तीनों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l अमन शर्मा आयुषी कुमारी अर्चना प्रजापति सिद्धि मिश्रा अनामिका यादव सुहानी यादव श्रेया यादव अनन्या शर्मा पूजा प्रजापति और अर्पित प्रजापति को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल और प्रमाण- पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के निदेशक महेंद्र जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस प्रकार के प्रतियोगिताओं के महत्व की चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ शांति शरण मिश्र ने किया जबकि प्रधानाचार्य श्वेता नंद जयसवाल ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में कुल 36 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया। इस दौरान शिक्षक प्रदीप कौशिक, श्याम करण यादव, मंजू सिंह सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल