Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसीडीओ ने किया बैतालपुर ब्लॉक का निरीक्षण

सीडीओ ने किया बैतालपुर ब्लॉक का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान तकनीकी सहायक व दो ग्राम रोजगार सेवक पाए गए अनुपस्थित

अनुपस्थित कार्मिकों का आज का मानदेय अवरुद्ध करने के दिए निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप्प के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम मे विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत सेखौना मे इण्टरलॉकिंग कार्य, रामपुद दूबे मे इण्टरलॉकिंग व नालीयुक्त इण्टरलॉकिंग कार्य तथा बलटिकरा पशु आश्रय के बगल में सार्वजनिक स्थल पर समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी बैतालपुर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे । उपराक्त सभी ग्राम पंचायत मे कार्यरत तकनीकी सहायक उपेन्द्र प्रकाश राव, सेखौना के ग्राम रोजगार सेवक श्रीराम सिंह पटेल एवं बलटिकरा के ग्राम रोजगार सेवक नीतू पटेल अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित कार्मिकों का आज का मानदेय अवरुद्ध करने के निर्देश दिये गये कि अनुपस्थित के सम्बन्ध स्पष्टिकरण की मांग की गयी। किसी भी कार्य पर सी०आई०बी० नही लगाये जाने पर सम्बन्धित से चार गुने की धनराशि वसूल करने के निर्देश दिये गये। श्रमिको के पास जॉबकार्ड नही पाये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्य स्थल पर श्रमिकों के पास जॉब कार्ड नही पाये जाने पर सम्बन्धित ग्राम रोजगार सेवक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि श्रमिकों के पास जाब कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करते हु समय से अपडेट करना सुनिश्चित करे । कार्य स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा हेतु फर्स्ट एड बॉक्श नही पाये जाने पर कार्य प्रभारी / सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव को सचेत करते निर्देश दिये गये कि भविष्य मे इसकी पूनरावृत्ति पांये जानेपर कार्यवाही की जायेगी।
खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी कार्यो पर प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो एवं कार्य का समय-समय पर स्वयं भी निरीक्षण करते रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments