देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा गूगल बैठक के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 115 आंगनबाड़ी भवन निर्माण, लर्निंग लैब फेज़-2 के लिये चयनित के 80 आंगनबाड़ी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 51 आंगनबाड़ी भवनों एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत पिछड़ी जाति हेतु शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड वार लम्बित आवेदन पत्रों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
समीक्षा में पाया गया कि 115 आंगनबाड़ी भवनों में 93 भवन छत स्तर तक पूर्ण पाये गये, शेष बैतालपुर के महराजगंज एवं चिउरहा में नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में छत का कार्य 03 दिवस में पूर्ण कराने हेतु ए0डी0ओ पंचायत द्वारा जानकारी दी गयी। बनकटा के बतरौली एवं भागलपुर के कुण्डावल हरि के आंगनबाड़ी भवन में नीव स्तर पर कार्य की प्रगति को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, बनकटा एवं भागलपुर को निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब के लिये नाराजगी व्यक्त की तथा 07 दिवस के अन्दर भवन निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिया। विकास खण्ड पथरदेवा के अराजी मेदीपट्टी एवं सदर के पार्वतीपुर में अभी तक कार्य आरम्भ न होने के विषय में खण्ड विकास अधिकारी पथरदेवा द्वारा यह अवगत कराया गया कि अराजी मेदीपट्टी मे भूमि की नापी लेखपाल द्वारा नही की गयी है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वंय के स्तर से एस0डी0एम0 सदर को पत्र के माध्यम से उक्त तथ्य को संज्ञान में लाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत पार्वतीपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु खण्ड विकास अधिकारी, सदर द्वारा तीन दिन में निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लर्निंग लैब फेज-2 में चिन्हित 80 आंगनबाडी को 18 निर्धारित पैरामीटर पर संतृप्त करने की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि विकास खण्ड भटनी व रामपुर में किसी भी केन्द्र पर कार्य आरम्भ नही हुआ है। इसमें खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 15 मार्च से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण करा लिये जाय। पिछड़ी हेतु शादी अनुदान योजना की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 986 आवेदनों के सापेक्ष 873 सत्यापित व 67 आवेदन लम्बित पाये गये जिसमें विकास खण्ड गौरी बाजार व बैतालपुर में सर्वाधिक 11 आवेदन लम्बित पाये गये। इस हेतु निर्देशित किया गया कि अविलम्ब इसे अपने पोर्टल से अग्रसारित किया जाय।
मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 226 आन लाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जो सभी खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर लम्बित हैं। निर्देशित किया गया कि इन सभी के तत्काल आवेदन जांच कर इन्हे अपने पोर्टल से अग्रसारित कर दिया जाय।
बैठक में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत द्वारा प्रतिभागिता की गयी।
सीडीओ ने की समीक्षा बैठक
RELATED ARTICLES