
शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में नियमित टीकाकरण से संबंधित ब्लॉक वीकली रिव्यू (बिडब्लूआर)में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने इस बैठक में उपकेंद्रवार टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा भी की। मुख्य विकास अधिकारी ने खराब प्रगति वाले एएनएम और आशा को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रगति में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण हेतु जो ड्यू लिस्ट बनाई गई है, उसे चेक करने और ड्यू लिस्ट के हिसाब से सभी बच्चों का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्यू लिस्ट का कोई भी बच्चा टीकाकरण से छुटने ना पाए, यह भी सुनिश्चित करने को कहा। टीकाकरण के दौरान कुछ परिवारों द्वारा वैक्सीनेशन से इनकार करने पर उनकी भी सूची अलग से तैयार कर एएनएम व आशा द्वारा अपने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करने तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन से इनकार करने वाले परिवार की सूची के लिए टीम गठित कर ऐसे परिवार जन से संपर्क करते हुए उनका टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी एएनएम और आशा को उन्होंने निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा ड्यू लिस्ट का सत्य प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित की जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी दिनों में ड्यू लिस्ट के हिसाब से शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण न होने पर इसमें शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर ही जनपद के समस्त विकास खण्डों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी खंड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में ब्लॉक वीकली रिव्यू की बैठक कर संबंधित एएनएम एवं आशाओं को कड़े निर्देश दिए गए तथा शत प्रतिशत टीकाकरण न होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा अर्बन मऊ में डब्लूबीआर की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान समस्त एएनएम, सुपरवाइजर, बीपीएम, बीसीपीएम,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मॉनिटर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
जर्जर सड़कें बनीं जनता की मुसीबत, नगर पालिका पर उठे सवाल
मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने जताया असंतोष, संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश
पूर्व विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री का केक काटकर जन्म दिवस मनाया