
10 दिन पूर्व ही विदेश से घर आया था मृत युवक
मऊ( राष्ट्र की परम्परा )जनपद के मधुबन में रोडवेज की बस ने एक बाइक को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस से कुचल कर एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल मऊ में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान अनिल राजभर पुत्र लल्लन राजभर (30) निवासी जमुनी पुर थाना दोहरीघाट के रूप में हुई। वहीं घायल उसी गाँव का राकेश पुत्र सुभाष( 25 ) है। बाइक राकेश ही चला रहा था। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया दिया। ऐसे में मधुबन दोहरीघाट मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा काम किया जाए। वहीं सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाये। लोग मौके पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे।
हादसा मधुबन-दोहरीघाट मार्ग पर साधू पब्लिक स्कूल के पास दोपहर लगभग 2.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक द्वारा अपने साइड से मधुबन को जा रहे थे। वहीं मधुबन से दोहरीघाट की तरफ जा रही रोडवेज बस ने बाइक को साइड से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। सडक जाम की सूचना पर कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुँच गयी। सीओ मधुबन अभय कुमार सिंह, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों एवं आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर भीड़ शव को उठाने नहीं दे रही थी।
हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी लक्ष्मी राजभर इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और बार-बार बेहोश हुए जा रही है। मृतक की 3 साल पूर्व शादी हुई थी और उसकी मात्र 1 साल की एक लड़की है। इस हादसे ने मासूम के सर से बाप का साया छीन लिया है। मृतक दुबई में रह कर नौकरी करता था। 10 दिन पूर्व ही विदेश से घर आया था।
More Stories
प्रशासन का काम सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना-एसडीएम
संचालन से पूर्व ही टूट कर बिखर गया आरआर सी का टीनसेड, गुणवत्ता पर सवाल
ऑपरेशन नॉक नॉक 57 हिस्ट्रीशीटरों की हुई घर-घर निगरानी और सत्यापन