Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedप्रतीक जैन के आवास की CCTV जांच, ED और CRPF से मांगी...

प्रतीक जैन के आवास की CCTV जांच, ED और CRPF से मांगी गई जानकारी

कोलकाता में आई-पैक प्रमुख प्रतीक जैन के घर-ऑफिस पर ED छापा, अधिकारियों की पहचान में जुटी पुलिस

कोलकाता (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के प्रमुख प्रतीक जैन के घर और कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई अब एक बड़े प्रशासनिक और राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने छापेमारी में शामिल ईडी अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें – “चन्द्र देव क्यों हैं मनुष्य के मन के स्वामी? जानिए पौराणिक रहस्य”

पुलिस ने प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास और साल्ट लेक सेक्टर-5 स्थित आई-पैक कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज और निवास रजिस्टर जब्त कर लिए हैं। इन दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि तलाशी के दौरान कौन-कौन अधिकारी मौजूद थे और कार्यालय में किन लोगों की आवाजाही हुई।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी का नेतृत्व ईडी के विशेष दल के एक सहायक निदेशक ने किया था। उनके साथ विशेष टीम के अन्य अधिकारी भी थे, जिनमें एक महिला अधिकारी शामिल थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे। अब पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उस दिन कौन-कौन से सीआरपीएफ जवान मौके पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

पुलिस ने इस संबंध में ईडी को औपचारिक ईमेल भेजकर अधिकारियों की पूरी सूची मांगी है। साथ ही, केंद्रीय बलों की तैनाती से जुड़े विवरण भी जुटाए जा रहे हैं। इस मामले में ईडी के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है—एक शेक्सपियर सरानी पुलिस स्टेशन और दूसरी साल्ट लेक इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में।
तलाशी के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस से संपर्क किया और अज्ञात ईडी व सीआरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आई-पैक वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार के सलाहकार संगठन के रूप में कार्य कर रहा है, जिसके चलते यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments