बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
आर्दश नगर पंचायत सहतवार द्वारा पुरे कस्बा क्षेत्र में सी सी कैमरा लगभग छ: लाख की लागत लगाकर पुलिस प्रशासन को घटना क्राइम पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए दिया। जिससे पुरे नगर में अमन चैन बना रहे। जिसका बैतौर मुख्य अतिथि राजेश कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी बासडीह व सहतवार सी.ओ ने फीता काट कर सिस्टम को संचालित किया ।
इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि सबसे पहले सहतवार अध्यक्ष सरिता सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ कि प्रसाशन कि कार्य में सी सी कैमरा लगाने का कार्य किया। जिससे घटना व क्राइम पर पैनी नजर रखी जा सकती है। और क्राइम की घटनाओं की पुष्टि की जा सकती है। प्रभारी सी.ओ मौहम्मद फहीम कुरैशी ने कहा सहतवार के लोगों ने ऐसा प्यार दिया है कि मै कही पर रहुँ वह प्यार याद आता रहेगा। और सीसी कैमरा लगाकर दिया। इससे यह लगता है की समाजिक कार्य के साथ साथ प्रसाशन का भी सहयोग में तत्परता रखतें है में दिल से आभार प्रकट करता हूँ।
नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मै सहतवार की जनता के सहयोग के कार्य कर रही हूं।मै चाहूँगी हमारा नगर पंचायत हमेशा सुरक्षित रहे, जनता के हित में और भी कही कैमरा लगाना होगा तो प्रशासन जहां कहेगा ,मै लगवाने के लिए हमेशा तैयार हूँ।
इस मौके पर बिरेंद्र कुमार मिश्रा. चौकी प्रभारी वंस बहादुर सिंह निरज सिंह गुड्डू अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार राजेश्वर सिंह राणाप्रताप सिंह डा0 शम्भू सिंह राजीव कुमार सिंह हीरालाल वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने आर्दश नगर पंचायत की इस कार्य की सरहानीय कार्य बताया।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया