
प्रयागराज। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए चंद्रशेखर आज़ाद सेतु को आगामी 15 दिनों तक आवागमन के लिए पूर्णत: बंद करने का आदेश जारी किया है।
प्रशासन के अनुसार, पुल की संरचनात्मक मजबूती और मरम्मत कार्य की ज़रूरत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इंजीनियरिंग टीम की रिपोर्ट में सेतु की स्थिति पर चिंता जताई गई थी, जिसके बाद तत्काल मरम्मत आवश्यक मानी गई। इसी क्रम में 15 दिनों तक वाहनों और आमजन के यातायात पर रोक रहेगी।
इस अवधि में प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है। नगर निगम और यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की कोशिश की जाएगी, ताकि 15 दिनों के भीतर पुल को पुनः खोला जा सके। जिला प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि उनकी सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।