सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)ट्रेन में बैठे यात्री को मोबाइल छिनकर भाग रहे चोर को ट्रेन स्कार्ट टीम ने दबोच लिया। चोर के पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ। स्कार्ट टीम ने चोर को चोरी के बरामद सामान के साथ भटनी जीआरपी को सौंप दिया। ट्रेन संख्या 15003 में रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल रमेश कुमार शर्मा और नन्द कुमार की ड्यूटी ट्रेन एस्कॉर्ट टीम में लगी थी। भटनी स्टेशन पर ट्रेन के आने पर एक चोर यात्री का मोबाइल लेकर भागने लगा। यह देख कर ट्रेन के एस्काअर् टीम के सदस्यों ने चोर का पीछा करने लगे।टीम के सदस्यों ने ऑफ साइड यार्ड में पीछा कर दौडाते हुए देख कर भटनी में निगरानी गस्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा घेरबंदी किया गया। आरपीएफ ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रेम कुमार पुत्र योगेन्द्र माझी निवासी मलकौली थाना सलेमपुर बताया। उसके पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ। आरपीएफ ने भटनी जीआरपी को चोर को सौंप दिया।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त