
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कसया रोड स्थित जियो पेट्रोल टंकी के सामने बने मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। यह मकान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष का बताया जा रहा है। चोरों ने बीती रात लगभग 8 बजे घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, चोर फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में घुसे और अलमारी तोड़कर लाखों की कीमत की ज्वेलरी तथा करीब दो लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए चालाकी दिखाते हुए पहले उसके तार काट दिए, जिससे पूरी घटना कैमरे में कैद नहीं हो सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घर का मुआयना किया और फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश तेज कर दी है।
स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में सुरक्षा