Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedदो अलग-अलग मारपीट मामलों में 11 लोगों पर केस दर्ज

दो अलग-अलग मारपीट मामलों में 11 लोगों पर केस दर्ज

नलकूप से पानी लेने और पैसे के विवाद को लेकर हुई मारपीट

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट के दो अलग-अलग मामलों में कुल 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चेरो का है, जहां वंदना कुमारी पत्नी विजय कुमार ने तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोगों ने ग्राहक सेवा केंद्र से संबंधित रुपये के लेन-देन को लेकर रास्ते में उसकी स्कूटी रोक ली और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर वंदना कुमारी के साथ मारपीट की गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने इस मामले में चेरो गांव के निवासी राजन, सत्यानंद, सचिन, अंकिता व रामदुलारी देवी के खिलाफ गोलबंद होकर मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

दूसरा मामला ग्राम धनौती लाला का है। यहां के निवासी कुंदन कुमार पुत्र स्व. दीनानाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नलकूप से पानी लेने की बात को लेकर गांव के पास के कुछ युवकों ने उसे दौड़ाकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया।
इस प्रकरण में पुलिस ने लार थाना क्षेत्र के तेतरी हरदो गांव के निवासी श्यामू, बीरबल, अमरनाथ सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments