
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनपद देवरिया के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षों ने पुरानी रंजीश को लेकर आपस में मार पीट कर लिया जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पुलिस द्वारा धारा 170,126,135 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । जिसमें
विमलावती देवी पत्नी हरिलाल निवासी अम्बेडकर वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।अमलावती देवी पत्नी छेदी लाल निवासी अम्बेडकर वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।छेदी लाल पुत्र परसन प्रसाद निवासी अम्बेडकर वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।सोफी पुत्र छेदी लाल निवासी अम्बेडकर वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।
मोसायब पुत्र रोजिद हाजमी निवासी गुदरी वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।रियासत पुत्र रोजिद हासमी निवासी गुदरी वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।प्रियंका खातून पत्नी मोजायब निवासी गुदरी वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।मेहरुन खातून पत्नी शौकत निवासी गुदरी वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया ।पिंकी कुमारी पत्नी रियासत निवासी गुदरी वार्ड कस्बा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया । आदि को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है ।
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को