December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्व शिक्षक एमएलसी पर युवक को बंधक बनाकर पीटने का मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी पर एक व्यक्ति को कथित रूप से बंधक बनाकर अपने विद्यालय में डंडों से पीटने का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से शनिवार को बताया कि थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के दनियापुर गांव में रहने वाला विशाल शुक्रवार को शहर में ही काम करने गया था, तभी संजय मिश्रा पूर्व एमएलसी और दीपक तथा दीवान वहां आ गए और उसे अपनी कार में डालकर रोजा क्षेत्र के एक खेत में ले गए जहां उसे पीवीसी के पाइप से बुरी तरह पीटा गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पीड़ित को यह लोग अपने इंटर कॉलेज में ले गए जहां उसे फिर पाइप और डंडों से पीटा गया ।सूचना मिलने पर जब उसकी मां उसे बचाने पहुंची तो इन लोगों द्वारा उनसे भी अभद्रता की गई।
वहीं भाजपा नेता व पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने बताया कि 18 नवंबर को उनके भाई को कुछ लोगों ने मारा पीटा था और उन्हें गंभीर हालत में जब वह थाने लेकर पहुंचे तो, पुलिस ने मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर कर ली। पुलिस ने पेशबंदी के लिए हम पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा समूह द्वारा हिंसा बंदी बनाना और हमला करके चोट पहुंचाने की धाराओं में संजय मिश्रा समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।