Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव पर मुकदमा

शाहजहांपुर में बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव पर मुकदमा

प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप, भाजपा ने दी तहरीर

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव पर शाहजहांपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा है, जिसे तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। भारतीय जनता पार्टी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए सदर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी से न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि पूरे देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। शिल्पी गुप्ता ने मांग की है कि पुलिस तेजस्वी यादव के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की अभद्र टिप्पणी करने का साहस न जुटा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments