Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedराज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस...

राज्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर युवक पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

Rkpnews


सलेमपुर/देवरिया। (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री और सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक विजयलक्ष्मी गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

रविवार को “सलेमपुर गैंग” नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें यह दावा किया गया कि “सलेमपुर कोतवाली के ठीक सामने राज्य मंत्री ने 9 करोड़ रुपये की जमीन लिखवाई है।” इस पोस्ट ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इसे पूरी तरह निराधार, भ्रामक और उनकी सार्वजनिक छवि को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने सलेमपुर कोतवाली में एक प्रार्थनापत्र देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356(2) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी का कहना है कि—

“पोस्ट की सत्यता और अकाउंट चलाने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर बेबुनियाद प्रचार और आरोपों के खिलाफ कब और कैसे प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। वहीं, मंत्री समर्थकों ने इस मामले को साज़िशन छवि धूमिल करने की कोशिश बताया है।

जांच जारी है, पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments