Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedनहर में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,...

नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो की जान बची

छत्तीसगढ़ से हाजीपुर जा रहा था परिवार, पटना के सरैया गांव के पास हुआ हादसा

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया। यह दर्दनाक हादसा पटना जिले के सरैया गांव के पास हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। कार में सवार पांचों लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, परिवार छत्तीसगढ़ से बिहार के हाजीपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सरैया गांव के पास कार चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन सीधे नहर में जा गिरा। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने रेस्क्यू कर नहर से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। बचाव कार्य में जुटे पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में लग रहा है कि चालक को झपकी आने या वाहन पर नियंत्रण न रहने की वजह से यह हादसा हुआ।

घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और परिजनों से संपर्क कर घटना की पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक गहरा सदमा लेकर आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरैया गांव के पास नहर के किनारे कोई सुरक्षा दीवार या रेलिंग नहीं होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments