गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) कैंट थाना क्षेत्र में लूटपाट कर मारपीट करने वाले दो शातिर लुटेरों शमशेमर सिंह पुत्र अवध नारायण सिंह निवासी ककराखोर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर विश्वास प्रताप सिंह पुत्र अजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ककराखोर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सर्किल अफसरों व थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है जिसके अनुपालन में कैंट थाना प्रभारी शशी भूषण राय ने कैंट थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 949/2022 धारा 147/148/279/323/341/392/504 भादवि से संबंधित वांछित चल रहे अभियुक्तगण शमशेमर सिंह पुत्र अवध नारायण सिंह निवासी ककराखोर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर विश्वास प्रताप सिंह पुत्र अजेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ककराखोर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट उ0नि0 शाहिद सिद्दीकी चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट का सुरेश यादव थाना कैण्ट
का रविन्द्र यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर सम्मिलित रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज