
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख शमीउर्ररहमान के निर्देश तथा मंडल वणिज्य प्रबन्धक राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में, सक्रियता बढ़ते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सूक्ष्म दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में छपरा स्टेशन पर मंगलवार को सघन टिकट जाँच केंद्र छपरा के, टिकट जांच कर्मचारी अजय कुमार श्रीवास्तव, सुधाकर मिश्रा, ममता एवं सैय्यद अख्तर द्वारा गाडी सं. 19046 छपरा-सुरत एक्सप्रेस के सामान्य कोचो की जांच में कुछ यत्रियों के पास संदिग्ध यूटीएस टिकट जिनकी छपाई में साफ-साफ अन्तर प्रतीत हो रहा था । जांच करने पर इस यूटीएस टिकट में मैनीपुलेटिंग होना भी पाया गया, जिसपर यत्रियों से पूछताक्ष हेतु बलिया स्टेशन पर उतारकर रेल नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा गया।
यह अभियान पूर्व में 21 जून,2023 को घटित एक घटना से संज्ञान लेते हुए चलाया गया, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा यूटीएस टिकट के धन वापसी हेतु बुकिंग काउन्टर पर सम्पर्क करने पर कर्मचारी द्वारा पाया गया कि उक्त टिकट की छपाई समान्य रूप से नहीं थी,जिसे प्रथम दृष्टया देखने पर गन्तव्य स्थान एवं किराये की राशि मिटा कर उसे परिवर्तित कर दिया गया था। उक्त टिकट के यूटीएस काउन्टर द्वारा नियमानुसार निरस्त न होने पर व्यक्ति द्वारा कार्यरत कर्मचारी से नोक झोक भी की गई तथा इसी क्रम में व्यक्ति को पकड़ने के प्रयास में वह व्यक्ति अपना टिकट काउन्टर पर ही छोड़ कर फरार हो गया। जिसके परिणाम स्वरूप मंगलवार को यह अभियान चलाकर अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया ।
इस अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक / छपरा गणेश यादव / मण्डल वणिज्य निरीक्षक/बलिया, राजेन्द्र कुमार तथा उक्त टिकट जांच कर्मचरियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है ।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार इसी तरह के विशेष ड्राइव वाराणसी मण्डल में निरंतर चलाई जा रही है, ताकि अनियमित एवं जाली टिकटों के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
More Stories
नहर कटने से बर्बाद हुई सैकड़ों बीघा फसल, किसानों में आक्रोश
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग