Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedसी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 152 मतों के अंतर से...

सी.पी. राधाकृष्णन बने देश के नए उपराष्ट्रपति, 152 मतों के अंतर से हासिल की जीत

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विपक्ष के उम्मीदवार पूर्व न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया।

राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट प्राप्त हुए जबकि रेड्डी को 300 वोट हासिल हुए। कुल 781 सांसदों में से 12 सांसदों ने मतदान नहीं किया। उपराष्ट्रपति चुनाव में 767 वोट डाले गए, जिनमें से 752 वैध और 15 अवैध पाए गए।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ने के बाद यह चुनाव कराया गया था। धनखड़ का कार्यकाल अभी दो वर्ष शेष था।

दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से इस चुनाव में दिलचस्प तथ्य यह रहा कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से थे। एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं जबकि विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से आते हैं।

मतदान प्रक्रिया चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान कर प्रक्रिया की शुरुआत की। उनके साथ केंद्रीय मंत्रियों, विपक्षी दलों और विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 5 सीटें रिक्त), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में 1 सीट रिक्त) शामिल हैं। कुल 788 सदस्यों के स्थान पर इस बार 781 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया।

बधाई संदेशों की बौछार राधाकृष्णन की जीत के बाद उन्हें देशभर से बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “राधाकृष्णन जी की जीत लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक है। देश उनके अनुभव और दूरदर्शिता से लाभान्वित होगा।” गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “उनका वर्षों का सार्वजनिक जीवन सेवा और समर्पण का उदाहरण रहा है।”रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि “उनकी जीत लोकतांत्रिक मूल्यों और एनडीए की नीतियों में जनता के विश्वास को दर्शाती है।”भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शुभकामनाएं दीं।विपक्ष के कई नेताओं ने भी लोकतांत्रिक परंपरा निभाते हुए राधाकृष्णन को बधाई संदेश दिया।

विपक्ष की रणनीति इस चुनाव से पहले विपक्ष ने एकजुटता दिखाने के लिए बैठक की थी और ‘मॉक मतदान’ भी किया, ताकि कोई वोट अवैध न हो। विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने कहा था कि यह लड़ाई वैचारिक है और उपराष्ट्रपति चुनाव भारत की भावना के लिए है। हालांकि, आंकड़ों के लिहाज से एनडीए का पलड़ा भारी रहा और राधाकृष्णन ने बहुमत से जीत दर्ज की।


नतीजा संक्षेप में सी.पी. राधाकृष्णन (एनडीए उम्मीदवार): 452 वोट बी. सुदर्शन रेड्डी (विपक्ष उम्मीदवार): 300 वोट अंतर: 152 वोट कुल वोट पड़े: 767 वैध वोट: 752 | अवैध वोट: 15

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments