December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सी.पी.भट्ट उर्फ़ ढेला बाबा को बेस्ट कॉमिक एक्टर अवॉर्ड मिला

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भोजपुरी का आईवेफा अवॉर्ड शो का आयोजन पटना बिहार में किया गया जिसके आयोजक राजीव रंजन रहे ।
प्रत्येक वर्ष भोजपुरी के हर विधा से जुड़े लोगो को उनके बेहतरीन कार्य के लिए अवॉर्ड प्रदान कर के सम्मानित करती है ।ग्राम पुंडा निवासी,सहजनवां गोरखपुर के प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता सी पी भट्ट उर्फ ढेला बाबा को अवॉर्ड शो में बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड प्रदान किया गया , अवार्ड पाकर सी पी भट्ट ने मंच से यह अवॉर्ड अपने फैन्स को समर्पित कर दिया,उहोने कहा की इसके असली हकदार हमारे दर्शक देव है ।
ईसके पूर्व सी पी भट्ट को बेस्ट कॉमेडियन के लिये सैकड़ो बार सम्मानित किया जा चुका है आइवेफ़ा अवॉर्ड शो में अपनी हास्य अदायगी द्वारा दर्शकों को खूब हसाया और शिल्पी राज के लाइब गाने सइयाँ मोट हो गईले पर देसी ठुमका से लोगो को झूमने पे मजबूर कर दिया ।
अपनी हिंदी फ़िल्म उन्स और हैंटिंग इन मध्यप्रदेश, के लिए अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में भी दूसरे देशों में भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट नेगेटिव करैक्टर के लिए अवॉर्ड प्राप्त कर चुके है ।
सी पी भट्ट आजकल अनन्द मोहन के साथ मिल के कॉमेडी वीडियो के माध्यम से पूरे देश विदेश में ढेला बाबा के नाम से छा गए है।
सी पी भट्ट सरकार से निवेदन करते की भोजपुरी विश्व में प्रसिद्ध है, इसे आठवीं अनुसूची में शामिल करके भोजपुरी को उसका सम्मान दिया जाए ।अवॉर्ड शो में निर्माता अभय सिन्हा,निशांत उज्जवल,दिनेश लाल यादव निरहुआ,अरविंद अकेला कल्लू,अक्षरा सिंह,चिंटू पांडेय,राजकुमार पांडेय,रितेश पांडेय,देवी जी,शिल्पी राज,अंकुश राजा,देव सिंह,प्रेम सिंह,तनु श्री,यश कुमार मिश्रा और स्मृति सिंह ने शो को बेहतरीन होस्ट किया,अवॉर्ड शो का आयोजन सफल रहा ।