43.38 करोड़ की सौगात: बक्सर को मिलेगा अत्याधुनिक राज्य स्तरीय स्टेडियम, खेल उपेक्षा का होगा अंत
बक्सर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक खबर सामने आई है। वर्षों से खेल सुविधाओं की अनदेखी झेल रहे बक्सर को अब राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। 43.38 करोड़ रुपये की लागत से बक्सर के आईटीआई मैदान में एक अत्याधुनिक राज्य स्तरीय स्टेडियम के निर्माण का प्रस्ताव मंजूरी के अंतिम चरण में है। यह स्टेडियम न केवल जिले के खिलाड़ियों के सपनों को पंख देगा, बल्कि बक्सर को बिहार के प्रमुख खेल केंद्रों में स्थापित करेगा।
ये भी पढ़ें –सोना 1700 रुपये टूटा, 1,35,900 रुपये पर पहुंचा; चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट
प्रस्तावित मेगा स्टेडियम का निर्माण बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, स्टेडियम का डिजाइन आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें ट्रैक एंड फील्ड के साथ-साथ क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे लोकप्रिय खेलों के लिए अलग-अलग सुविधाएं होंगी।
ये भी पढ़ें –Smartphone Buying Guide: फोन खरीदने का गोल्डन टाइम क्या है? सही समय पर खरीद से बचेंगे हजारों रुपये
खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम परिसर में हॉस्टल, अत्याधुनिक फिटनेस सेंटर, फ्लडलाइट सिस्टम और अंडरग्राउंड ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी मौसम में खेल गतिविधियां बाधित न हों। मुख्यमंत्री की हालिया प्रगति यात्रा के दौरान उठी स्टेडियम की मांग अब धरातल पर उतरती दिख रही है।
ये भी पढ़ें –Maharashtra Politics: निकाय चुनाव से पहले ठाकरे भाइयों का मास्टर स्ट्रोक, नामांकन से पहले होगा गठबंधन का ऐलान
परियोजना की अंतिम रूपरेखा तैयार है और बिडिंग प्रक्रिया जारी है। टेंडर पूरा होते ही निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू होने की संभावना है। इस स्टेडियम के बनने से बक्सर के उभरते खिलाड़ियों को अपने जिले में ही उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें –संविधान मानव की रचना, परमात्मा सृष्टि का आधार
खेल आयोजनों के जरिए बक्सर में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों, दर्शकों और अधिकारियों से स्थानीय होटल, परिवहन और व्यवसाय को नई गति मिलेगी। यह स्टेडियम बक्सर के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा और जिले को नई पहचान दिलाएगा।
