
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)रूपईडीहा शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गयी है। इसे लेकर बाजार में चहल-पहल रही। लोगों ने देवी पूजन से जुड़े सामान की खरीदारी की। देवी की मूर्तियां भी लोग बाजार से घर ले जाते हुए देखे गए थे । पंडालों में साज सज्जा और आसपास साफ सफाई देखी जा रही है। पितृ पक्ष का समापन होते ही शारदीय नवरात्र शुरू हो जाती हैं। इसकी तैयारियां घर-घर पर की गई है। देवी पूजन के लिए कलश, चुनरी सहित विभिन्न पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी थी। जिससे बाजार में चहल-पहल के साथ दुकानों पर भी भीड़ भी रही। देवी मंदिरों में नवरात्र को लेकर खास तैयारियां देखने को आज भी मिली। मंदिरों को सजाया गया है। मंदिरों के आसपास साफ सफाई करते हुए चूना का छिड़काव किया है। इस दौरान कस्बे में तैयारियों का दौर देखने को मिला। फलहारी की खरीद के साथ रोज नए प्रसाद भोग की खरीदारी जारी है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव