Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedकारोबारी हत्याकांड: कुख्यात विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर की...

कारोबारी हत्याकांड: कुख्यात विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में ढेर, पुलिस पर की थी फायरिंग

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शुक्रवार रात पटना में हुए चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद देर रात एक और आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर पटना सिटी के मलसलामी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमेश यादव से पूछताछ के आधार पर पटना पुलिस की विशेष टीमों ने रातभर संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान मलसलामी क्षेत्र में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा की लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस टीम जब उसे पकड़ने पहुंची तो उसने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राजा घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, विकास उर्फ राजा पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह हाल के वर्षों में एक उभरता हुआ सुपारी किलर बन चुका था। गोपाल खेमका की हत्या में उसकी संलिप्तता की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी।

पटना पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करेगी।

इस हत्याकांड से शहर में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस की टीम को इस साहसिक ऑपरेशन के लिए विभागीय प्रशंसा भी मिल सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments