
भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सड़क किनारे खड़ी झाड़ियां लगभग 10-10 फुट की है। यह झाड़ियां बन रही अंधे मोड़ पर एक्सीडेंट का कारण। जिससे आए दिन लोगों को सामने से आती मौत चीजों का ख्वाब बना रहता है। झाड़ियां से निकलने वाले जानवरों का डर बना रहता है।
आपको बता दे की हाल ही में अंधे मोड़ पर जहां लोगों ने या तो उपले रख रखे हैं या छोटी मोटी झोपड़ियां डाल रखे हैं या दुकान डाल रखे हैं जिससे सामने से आई हुई गाड़ियां दिखाई नहीं देती है जहां 10-10 फुट की झाड़ियां खड़ी है। इन जगहों पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। झाड़ियां को समय से कटवा दिया जाता या फुटपाथ पर झोपड़ियां उपल गोबर इत्यादि ना होते तो एक्सीडेंट बहुत ही काम होता। देखने में आ रहा है। एक्सीडेंट का कारण सबसे ज्यादा सड़क किनारे छोटी-मोटी झोपड़ियां उपले , जानवर लोग बांध देते हैं।जिससे एक्सीडेंट होना होने का खतरा बना रहता है। इस समय ठंड का प्रकोप चलेगा और उजाले कब मिलेंगे समय रहते अगर झाड़ियां काट दी गई तो एक्सीडेंट नहीं होगा। हाल ही में कई जगहों पर मोड़ों पर इस तरह की झाड़ियां के कारण एक्सीडेंट हो चुके हैं।
More Stories
सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता: अवैध शराब और असलहे के साथ तस्कर गिरफ्तार
त्वचा रोगियों का निःशुल्क परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया
निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों का वेतन हुआ बाधित