गुजरात के अरावली जिले में दर्दनाक हादसा
गुजरात के अरावली जिले में मोडासा के राणा सैयद इलाके के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहाँ एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक नवजात बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और हैरानी का माहौल है।
ये भी पढ़ें –“नवदृष्टि का समय: बदलाव की राह अपने बच्चों से”
सूत्रों के अनुसार, मोडासा के एक निजी अस्पताल से नवजात शिशु को उन्नत उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। इसी दौरान, चलते वाहन में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि डॉक्टर, नर्स, बच्चे और उसके पिता को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। एम्बुलेंस चालक ने वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन आग ने कुछ ही पलों में एम्बुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया।
ये भी पढ़ें –अमेरिका-सऊदी अरब रक्षा डील: इजराइल के लिए खतरे की घंटी, एफ-35 विमान बिक्री पर विवाद
मृतकों की पहचान,जिग्नेश मोची (38) – नवजात शिशु के पिता,नवजात शिशु (1 दिन),राजकरण रेतिया (30) – डॉक्टर,भूरीबेन मनात (23) – नर्स,गंभीर रूप से घायल,अंकितभाई रामाभाई ठाकोर (24) – चालक,गौरांगकुमार महेशभाई मोची (40)
गीताबेन उर्फ जयश्रीबेन महेशभाई मोची (60)
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पेट्रोल पंप के पास अचानक एम्बुलेंस में आग लगते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मोडासा टाउन पुलिस ने तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मिलकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।
यह हादसा राज्य में एम्बुलेंस सुरक्षा मानकों पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है।
