Friday, November 21, 2025
HomeNewsbeatइंटर कॉलेज के पास होलसेल दुकान पर दबंगों का कहर, व्यापारी से...

इंटर कॉलेज के पास होलसेल दुकान पर दबंगों का कहर, व्यापारी से मारपीट कर नकदी ले भागे

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र सलेमपुर के देवारा पूर्व शामपुर निवासी मोहम्मद दानिश शोवेव ने अपनी होलसेल दुकान पर हुए हमले और लूटपाट को लेकर पुलिस में गंभीर आरोप दर्ज कराए हैं।

दानिश के अनुसार, 19 नवंबर 2025 की शाम करीब 3:30 बजे वह मोहम्मद हुसैन इंटर कॉलेज के सामने अपनी निजी जमीन पर बनी चिकन व अंडे की होलसेल दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान ग्राम काजी का बलुआ (निज़ामाबाद) निवासी फैसल कुरैशी पुत्र अख्तर कुरैशी, यूसुफ मजीद पुत्र मजीद, सरवर पुत्र अज्ञात, आसिफ पुत्र अब्दुल्ला, इरफान पुत्र फैयाज मरहूम, सैफ अली पुत्र फिरोज, सैफ पुत्र अज्ञात सहित अन्य 4 अज्ञात लोग मोटरसाइकिलों के साथ दुकान के सामने जुटे थे।

दानिश का कहना है कि जब उसने दुकान के सामने भीड़ और गाड़ियों को हटाने की बात कही, तो उक्त युवक आक्रामक हो गए और गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसे जमीन पर पटककर छाती पर लात मारी और दुकान में रखे अंडों को नुकसान पहुँचाया।

इसी दौरान दुकान के काउंटर में रखी करीब ₹20,000 की नकदी भी लूट ली गई। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके साथी मोहम्मद गुफरात को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। दानिश के मुताबिक जाते-जाते हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित ने सलेमपुर कोतवाली में तहरीर देकर सभी नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इस संबंध में नवलपुर चौकी इंचार्ज दीपक पटेल ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments