
सांकेतिक फोटो
बुलंदशहर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अरनिया बाईपास के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में कुल 61 लोग सवार थे। सभी कासगंज जिले के रफातपुर गांव से राजस्थान के जाहरपीर में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे। देर रात करीब दो बजे अचानक हरियाणा नंबर का कैंटर ट्रक तेज रफ्तार से आया और पीछे से ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई।
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, 10 घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
एसएसपी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50) और विनोद (45) के रूप में हुई है। सभी मृतक कासगंज जिले के निवासी थे।
जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों से अस्पताल में मिलकर उनका हालचाल लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस ने हरियाणा पंजीकृत ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, अधिकारियों को शीघ्र राहत प्रदान करने और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
यह हादसा तीर्थयात्रियों के लिए मातम में बदल गया। गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।