उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नरसेना थाना क्षेत्र के नित्यानंदपुर नंगली गांव में मंगलवार शाम 18 माह के मासूम माधव का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को जांच में पता चला कि हत्यारे ने बच्चे के शव को अपने घर में रखे संदूक में रजाई के नीचे छिपा दिया और खुद पर शक न हो इसलिए वह परिजनों के साथ बच्चे की तलाश का नाटक करता रहा।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम अचानक डेढ़ वर्षीय माधव लापता हो गया था। परिवार ने पूरे गांव में तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच पुलिस को गांव के ही पड़ोसी अंकुश पर शक हुआ। जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो संदूक में रजाई के नीचे से मासूम का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने तुरंत आरोपी अंकुश को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या की वजह और साजिश का खुलासा किया जा सके।
इस निर्मम वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा और भय का माहौल है। लोग यह सोचकर सिहर उठे हैं कि जो व्यक्ति बच्चे की तलाश में साथ था, वही मासूम का हत्यारा निकला। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई जारी है।