Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedपुल का निर्माण नाले के पास खुली जगह पर करें

पुल का निर्माण नाले के पास खुली जगह पर करें

पूर्व नगरसेविका आशा ताई मराठे की मांग

मुंबई,(राष्ट्र की परम्परा)भारतीय जनता पार्टी वार्ड क्रमांक 152 की पूर्व नगरसेविका और मनपा सुधार समिति की सदस्य आशा ताई सुभाष मराठे ने मांग की है कि चेंबूर और गोवंडी के बीच सुभाष वाडी में प्रस्तावित रेलवे के फुटओवर ब्रिज का काम सुभाष वाडी रहिवासी संघ की जगह पर न करते हुए नाले के पास खाली पड़ी जमीन पर करें ।
जिससे की निवासियों को राहत मिल सके।
बता दें कि प्रस्तावित पुल को लेकर निवासियों को कोई विरोध नहीं है। क्योंकि कई बार रेल पटरी पार करने के दौरान रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। रेल ब्रिज न होने से लोगों को जान हथेली पर रखकर रेल पटरी पार करना पड़ रहा है। ऐसे में रेल दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग की जा रही है। हाल ही में यहां ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है। स्थानीय लोगों को प्रस्तावित पुल का कोई विरोध नहीं है।; लेकिन इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को यहां के लोगों के प्रश्नों पर एक बार चर्चा करना जरूरी है। क्योंकि पुल का निर्माण हो जाने पर यहां के नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी आशंका निवासियों द्वारा जताई जा रही है।
नए पुल के मानचित्र को देखने पर पता चलता है कि नए प्रस्तावित पुल से यहां के लोगों
के लिए शौचालय, गणेश भगवान के मंदिर के लिए बाधा उत्पन्न होगी। यदि नया पुल बनाया जाता है, तो निवासियों का आवागमन बढ़ जाएगा और पुल के नीचे चरसी और शराबियों का जमावड़ा शुरू होगा जिससे महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका व्यक्त की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments