![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/01/1000026762-1-1024x478.jpg)
![](https://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2025/01/1000026758-1.jpg)
पुलिस ने की एक अदद लक्जरी कार मय 02 अदद अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार 11.01.2025 को थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई कि, थाना तमकुहीराज से संबंधित गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित व 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश अपने साथी जो थाना भाटपाररानी जनपद देवरिया तथा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के गौतस्करी के मुकदमें में वांछित है, के साथ एक लग्जरी वाहन में कुछ अवैध असलहों से साथ कसया NH-28 के रास्ते गोपालगंज बिहार की तरफ जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना पटहेरवा, थाना तमकुहीराज व थाना तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत लबनिया चौराहे के समीप बसंतपुर झरही मोड़ के पास घेराबंदी की गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मारुति सुजकी XL-6 SUV वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए जिनकी पहचान परवेज पुत्र वजीर अंसारी निवासी सरया खुर्द थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर (घायल/गिरफ्तार), आजाद अली पुत्र शहीद निवासी ज्वार थाना पटेहरवा जनपद कुशीनगर(घायल/गिरफ्तार) के रुप में हुई। उनके कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व नगद 1,400/- रुपये बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।