
बाड़मेर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)राजस्थान के बाड़मेर ज़िले से मासूम बच्चों के उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के हरपालिया गाँव स्थित एक गुरुकुल में वार्डन द्वारा दो बच्चों को गर्म लोहे की छड़ से दागने का सनसनीखेज आरोप लगा है। यह घटना 17 अगस्त की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी।
सूत्रों के अनुसार हरपालेश्वर महादेव विकास सेवा समिति द्वारा वर्ष 2022 से संचालित इस गुरुकुल में गरीब, खानाबदोश और अनाथ परिवारों के बच्चे रहते हैं। यहीं पर वार्डन ने कथित तौर पर बिस्तर गीला करने पर दो बच्चों को सज़ा देने के नाम पर गर्म लोहे की छड़ से दाग दिया।
घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। अधिकारियों ने बच्चों से पूछताछ की और उनकी चिकित्सीय जाँच करवाई। बताया जा रहा है कि बच्चों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
इस मामले ने न सिर्फ गुरुकुल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएँ उभरी हैं। स्थानीय पुलिस ने पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि गरीब परिवार अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा और संस्कार दिलाने की उम्मीद से गुरुकुल भेजते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएँ बच्चों के भविष्य और उनके मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरनाक हैं।
जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और गुरुकुल में रह रहे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
