November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनपद कुशीनगर के सेवरही में एक युवक को चाकु से गोद कर निर्मम हत्या

राजापाकड़।कुशीनगर

स्थानीय उपनगर के अम्बेडकर नगर वार्ड में उस समय सनसनी फैल गई जब वार्ड के निवासी एक युवक का सेवरही चीनी मिल के पार्किंग ग्राउंड में शव मिलने की जानकारी हुई। युवक को अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या किये जाने के उपरांत पार्किंग ग्राउण्ड के एक किनारे फेंक हत्यारे फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची सेवरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बृहस्पतिवार को प्रातः काल में नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नम्बर एक अम्बेडकर नगर में वार्ड के निवासी बाबूलाल बांसफोड़ का नाति रितिक पुत्र परदेशी उम्र लगभग 15 वर्ष का शव चाकुओं से गोदा हुआ मिला। जो कस्बे के एक निजि स्कूल में कक्षा 7वीं का छात्र था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। वही परिजनों में कोहराम मच गया। अज्ञात हत्यारों ने घटना को अंजाम देने के लिए सेवरही चीनी मिल के अम्बेडर नगर स्थित पार्किंग ग्राउंड के पिछले हिस्से में एक किनारे सुनसान जगह को चुना था।

पुलिस ने घटना स्थल का लिया जायजा, विधिक कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा

हत्यारों ने रितिक को चाकुओं से गले सहित पेट पर दर्जनों वार कर निर्मम हत्या कर फरार हो गये। बृहस्पतिवार को जब कुछ लोग शौच हेतु गये तब पार्किंग ग्राउण्ड के एक किनारे जानवरों के झुण्ड को नोचते हुए देख शोर मचाया। इस दौरान मौके पर पहुँची सेवरही पुलिस ने शव को कपड़े से ढक उच्चाधिकारियों को घटना के बावत अवगत कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सेवरही रामाशीष सिंह यादव, कस्बा चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र मयफोर्स मौके पर पहुँच विधिक कार्यवाही के उपरांत शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँच जहां स्थलीय निरीक्षण किया गया वही परिजनों से वार्ता कर सभी बिन्दूओं की पड़ताल करते हुए उन्हे ढ़ाढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें तथा उनके साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए एसटीएफ टीम के साथ डॉग स्कॉयड का सहयोग लिया जा रहा है। परिजनों के अनुसार परिवार में सम्पन्न होने वाले विवाह की तैयारियों में सभी सदस्य जुटे थे। इसी बीच मृतक रितिक बुधवार की देर शाम से ही घर से लापता था। जो अपने कुछ दोस्तों के साथ दशहरा मेला घुमने की बात कह कर घर से निकला था। आधी रात बीत जाने के बाद भी जब वह घर नही लौटा तो परिवार के सदस्य उसकी तलाश में जुट गये लेकिन काफी तलाश के उपरांत भी उसका कही पता नही चल सका। उसके सेलफोन पर सम्पर्क करने पर फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था। जिसके चलते किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार के सदस्यों द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन गुरूवार की सुबह इस हृदय विदारक घटना ने न सिर्फ समपन्न होने वाले वैवाहिक तैयारियों पर विराम लगा दिया बल्कि उनके उपर वज्रपात ही कर दिया। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सेवरही पुलिस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर किया। हैरानी की बात यह है कि कस्बा पुलिस चौकी से महज लगभग 150 मीटर की दूरी पर हत्यारों द्वारा इस तरह के जघन्य घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस को कानो कान खबर नही हुई। जिससे पुलिस के शिथिलता के साथ ही उनके रात्रि गश्त की पोल खोलता नज़र आ रहा है। जिसके चलते सेवरही थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने का पुलिसिया दावा खोखला नज़र आ रहा है। विदित हो कि कुछ माह पूर्व भी थाना क्षेत्र के ग्राम संतपट्टी में धीरज मद्धेशिया की संदिग्ध परिस्थितियो में फेदें से लटकती हुई लाश मिली थी। उस समय भी पुलिस द्वारा कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए घटना का पर्दाफाश किये जाने की बात कही गई लेकिन पुलिस द्वारा हत्या अथवा आत्महत्या की गुत्थी का कोई ठोस परिणाम नही निकल सका। उपनगर वासियों का कहना है कि यदि पुलिस के उच्चाधिकारी समय रहते कोई ठोस कदम नही उठाते है तो अपराधियों के हौसले बुलन्द होते रहेगें और ऐसे घटनाओं पर अंकुश नही लग पायेगा। परिजनों सहित लोगों पुलिस प्रशासन से यथाशीघ्र घटना का खुलासा करने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
उपरोक्त के बावत प्रभारी निरीक्षक सेवरही रामाशीष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच शव को विधिक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।