Friday, December 26, 2025
Homeबिहार प्रदेशहोनहार छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

होनहार छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

परिवार और क्षेत्र का किया नाम रोशन

मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वी चम्पारण के पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित पताही पूर्वी पंचायत के दो मेधावी छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। सुमन कुमारी ने 438 अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की, वहीं अंजली पटेल ने 366 अंक लाकर अपनी मेहनत का प्रमाण दिया। छात्राओं की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। परिवार के सदस्यों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया और दोनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों और शिक्षकों ने भी इन छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। अंजली पटेल और सुमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने विशेष रूप से अंजली पटेल ने सुपर सक्सेस कोचिंग सेंटर डायरेक्टर गुरू सुभाष कुमार साह एवं आजाद हिंद पब्लिक स्कूल डायरेक्टर अवधेश द्विवेदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही यह सफलता संभव हो सकी है। छात्राओं ने बताया कि कठिन परिश्रम, सही मार्गदर्शन और अनुशासन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments