तीन साल बाद सीएम योगी से मिले बृजभूषण शरण सिंह, बोले- “प्रदेश के CM हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए” - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन साल बाद सीएम योगी से मिले बृजभूषण शरण सिंह, बोले- “प्रदेश के CM हैं, मुलाकात तो होनी ही चाहिए”

लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)
लंबे समय के बाद यूपी की सियासत में एक अहम मुलाक़ात हुई, जब पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। यह मुलाकात लखनऊ स्थित पांच कालीदास मार्ग पर हुई, जो मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है। बैठक के बाद बृजभूषण शरण सिंह जब बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए केवल इतना कहा—”प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, मुलाकात तो होनी चाहिए।”

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात लगभग तीन साल बाद हुई है। दोनों के बीच रिश्तों को लेकर कई तरह की चर्चाएं सियासी गलियारों में पहले से चलती रही हैं। हालांकि, इस मुलाकात को औपचारिक शिष्टाचार के रूप में भी देखा जा रहा है, लेकिन इसके सियासी मायने निकाले जाने भी शुरू हो गए हैं।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की राजनीति में कई समीकरण बदल रहे हैं। ऐसे में यह मुलाक़ात कई संभावनाओं के संकेत दे रही है। हालांकि, मुलाक़ात का एजेंडा क्या था, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बृजभूषण शरण सिंह फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनके अचानक मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। क्या यह भविष्य की किसी रणनीति का हिस्सा है, या केवल एक औपचारिक भेंट—इस पर अभी सबकी नजरें टिकी हैं।