Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedसीएमओ पर घूसखोरी के आरोप! तीन सदस्यीय जांच टीम गठित, सच सामने...

सीएमओ पर घूसखोरी के आरोप! तीन सदस्यीय जांच टीम गठित, सच सामने आने का इंतजार

अंबेडकरनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय शैवाल पर घूसखोरी के गंभीर आरोप लगने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता को जांच टीम का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके साथ सदर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह और जलालपुर एसडीएम शशि शेखर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति आरोपों की गहराई से पड़ताल करेगी और तथ्यात्मक रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

गौरतलब है कि सीएमओ डॉ. संजय शैवाल पर घूस लेने के गंभीर आरोप सामने आए थे। इस मामले के उजागर होते ही जिले भर में चर्चा तेज हो गई और प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

👉 अब सभी की निगाहें जांच टीम की रिपोर्ट पर टिकी हैं। यह रिपोर्ट तय करेगी कि आगे डॉ. संजय शैवाल पर क्या कार्रवाई होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments