July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिलापट्ट तोड़ना विपक्ष की अपराधिक और ओछी मानसिकता – प्रशांत शाही

गोला/बड़हलगंज (राष्ट्र के परम्परा)। डेईडीहा में बनवारपार मार्ग से एसपी मौर्य मेमोरियल स्कूल तक चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा इसी हफ़्ते बीते मंगलवार को अपने निधि से बनवाये गये रोड का शिलान्यास किया गया था! जिसे मनबढ़ो द्वारा आज तोड़ दिया गया! वहाँ के कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी दी गई जिस पर विधायक पीआरओ भाजपा नेता प्रशान्त शाही ने रोष व्यक्त किया व कड़ी निंदा की और कहा कि विपक्ष योगी मोदी के नेतृत्व में लोकप्रिय विधायक राजेश त्रिपाठी द्वारा चिल्लूपार में लगातार हो रहे विकास कार्यों से बौखला गया है और उसे अपनी ज़मीन खिसकती हुई नज़र आ रही हैं, जिससे लगातार ऐसी घटनाएँ दुर्भावना से की जा रही है। अभी कुछ दिन पहले भी गोला में रानीपुर सड़क का शिलापट्ट इन्ही लोगो द्वारा तोड़ दिया गया था जिसपर आपत्ति की गई थी। आज फिर डेईडीहा में मंगलवार को किए गये सड़क के उद्घाटन के शिलापट्ट को तोड़ दिया गया, इसे भी दोबारा तोड़ा गया है, पहले शिलान्यास का पत्थर लगा था जिसे तोड़ दिया गया था। विभाग द्वारा पुनः शिलापट्ट लगा कर उद्घाटन किया गया था। इसे भी मनबढ़ो ने तोड़ दिया ! इन लोगो को शुरू से ही सिर्फ़ अपना विकास दिखता है जनता के विकास से ये बौखला जाते है और अपनी घटिया और अपराधिक मानसिकता को प्रदर्शित करते रहते है, इसी कारण चिल्लूपार की जनता इन्हें बार बार हरा के असलियत से परिचय करा रही हैं। लेकिन फिर भी ये जनता को अपमानित करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे है ! इन घटनाओं की जाँच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा सख़्त कार्यवाही होगी और उन्हें जेल भेजा जायेगा।

You may have missed