July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विजय दिवस पर वीर शहीदों को याद किया गया

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने बताया कि, शुक्रवार 16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर, जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर, उन वीर शहीदों को याद किया गया जो 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के लिए उत्तरदायी थे। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन भारत पाक युद्ध में 93000 पाकिस्तानी सैनिकों को अस्त्र-शस्त्र सहित, आत्मसमर्पण के लिए भारतीय सशस्त्र सेना ने मजबूर कर दिया था, और उसी उपलक्ष्य में विजय दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर भूतपूर्व कैप्टन एल0 बी0 त्रिपाठी, कैप्टन शमसुद्दीन, हवलदार अनिल सिंह व जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारी गण प्रभाकर नाथ तिवारी, जवाहरलाल, राजेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।