दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और सभी स्कूलों को खाली कराया गया।

अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका, मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल (सेक्टर-10, द्वारका) को धमकी भरे मेल प्राप्त हुए। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS), श्वान दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसरों की गहन तलाशी शुरू कर दी।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया “एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।”

दिल्ली अग्निशमन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ने भी पुष्टि की कि परिसर को पूरी तरह खाली कराने के बाद जांच की जा रही है। अभी तक किसी विस्फोटक सामग्री के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

पिछली घटनाओं की याद गौरतलब है कि हाल के महीनों में राजधानी में इस तरह की धमकी की घटनाएं बढ़ी हैं। 18 जुलाई को एक ही दिन 50 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें सेंट जेवियर्स (सिविल लाइंस), रिचमंड ग्लोबल स्कूल (पश्चिम विहार), अभिनव पब्लिक स्कूल (रोहिणी) और द सॉवरेन स्कूल (रोहिणी) जैसे संस्थान शामिल थे। उस दिन भी स्कूलों को खाली कराकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन धमकियां फर्जी निकली थीं।

जांच जारी पुलिस का कहना है कि ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है। शुरुआती आशंका है कि यह भी पूर्व की तरह शरारतपूर्ण और फर्जी धमकी हो सकती है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाया जा रहा है।