Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयदिल्ली में बम धमकी से हड़कंप: एयरपोर्ट और 300 स्कूलों को मिला...

दिल्ली में बम धमकी से हड़कंप: एयरपोर्ट और 300 स्कूलों को मिला ईमेल, जांच में नहीं मिला कुछ संदिग्ध

दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह एक बार फिर बम धमाके की धमकी ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। दिल्ली एयरपोर्ट, महरौली सीनियर सेकेंड्री स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल सहित कई संस्थानों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए। जांच के बाद पुलिस ने इसे फर्जी (Hoax) कॉल करार दिया।

300 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों को भेजे गए।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, फायर विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं।

घंटों चली गहन जांच के बाद कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

प्रभावित स्कूलों और संस्थानों में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया।

जम्मू एयरपोर्ट तक पहुंची धमकी

धमकी सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईमेल जम्मू एयरपोर्ट और देश के अन्य हिस्सों में भी भेजा गया।

दिल्ली पुलिस ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत सभी प्रभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन किया।

तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है ताकि ईमेल के स्रोत और सर्वर का पता लगाया जा सके।

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

यह भी पढ़ें – UP: लखनऊ में धर्मांतरण का खेल बेनकाब, चंगाई सभा के बहाने दे रहे थे धर्म परिवर्तन का लालच; आरोपी गिरफ्तार

पहले भी आ चुकी हैं ऐसी झूठी धमकियां

दिल्ली में बीते महीनों में कई बार फर्जी बम धमकी ईमेल भेजे जा चुके हैं।

20 सितंबर को नजफगढ़, कुतुब मीनार और द्वारका के स्कूलों को धमकी मिली थी।

13 सितंबर को शालीमार बाग, द्वारका और साकेत स्थित मैक्स अस्पतालों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए।

12 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट भी बम धमकी ईमेल का निशाना बना था।

हर बार जांच में ये ईमेल फर्जी (Hoax) साबित हुए।

तकनीकी जांच में आ रही चुनौतियां

पुलिस और साइबर विशेषज्ञों को जांच में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

धमकी देने वाले प्रॉक्सी सर्वर, वीपीएन और डार्कनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ईमेल अस्थायी आईडी से भेजे जाते हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है।

कई मामलों में विदेशी सर्वरों की जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मदद ली जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments