
चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी भरे ईमेल से फैली सनसनी
नई दिल्ली।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो प्रतिष्ठित स्कूलों—चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूल—को बम विस्फोट की धमकी भरे ईमेल मिले। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस टीमों को रवाना किया गया।
दोनों स्कूलों में छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एहतियातन खाली कराया गया। तलाशी अभियान के दौरान हर कमरे, गलियारे और परिसर के कोने-कोने की गहन जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह मामला गंभीरता से लिया गया है। साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है और धमकी भरे ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है कि वह कहां से भेजा गया और किसकी मंशा थी।”
मौके पर मौजूद अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर चिंता का माहौल देखा गया। हालांकि पुलिस और स्कूल प्रशासन ने सभी को आश्वस्त किया कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
बम की धमकी मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। हाल के महीनों में कई स्कूलों को ऐसे फर्जी ईमेल मिल चुके हैं, जिससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में दहशत का माहौल बन जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतों के पीछे शरारती तत्व हो सकते हैं, लेकिन जांच पूरी होने तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी।
जांच जारी, साइबर ट्रैकिंग पर फोकस
साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ईमेल की लोकेशन और सेंडर की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह मेल संभवतः किसी अनाम आईडी से भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि यदि यह धमकी फर्जी पाई जाती है, तो इसके पीछे जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
शराब के खिलाफ छापेमारी के दौरान बवाल, पुलिस-ग्रामीणों में फायरिंग और रोड़ेबाजी, एक युवक की मौत, कई घायल
नई तकनीकी क्रांति की दस्तक: AI Browser का आगमन
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच