बोलबम बोलबम जय हो महाकाल , जयकारे से गुंजायमान रहा कांवर यात्रा

नगर क्षेत्र में उमड़ा आस्था का सैलाब, निकली भव्य कांवर यात्रा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। विगत 17 वर्षो से श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ निकाल रहा कांवर यात्रा
जगह-जगह हुआ कांवर यात्रा का स्वागत, मार्ग पर मुस्तैद रही पुलिस जों की विगत 17 वर्षो की भांति श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ की ओर से इस बार भी कजरीतीज पर्व पर भव्य कांवर यात्रा व महाकाल की पालकी के साथ जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सरयू तट पर स्थित श्रीश्री मरीमाता मन्दिर प्रांगण में एक आलौकिक व दिव्य नजारा देखने को मिला। जहां सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांवड़ियों व शिव भक्तो ने सरयू नदी से जल भरकर पूजा-अर्चना की और जुलूस के साथ नाचते-गाते हुए घण्टाघर स्थित पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस मौके पर कांवर यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जनप्रतिनिधियों व शिव भक्तो ने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। वही पुलिस प्रशासन की ओर से भी कांवर यात्रा व भव्य जुलूस की सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबन्ध किये गये थे।श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ के संयोजक देवेन्द्र गुप्ता व रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि महाकाल की पालकी पर भव्य श्रृंगार के साथ विराजमान भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन ने शिव भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाकाल के भव्य व परालौकिक दर्शन से अभिभूत शिव भक्त कांवर लेकर नाचते-झूमते कांवर यात्रा के साथ चलते रहे। श्रीश्री मरीमाता मन्दिर से शुरू कांवर यात्रा किसान डिग्री कालेज, डीएम तिराहा, नगर पालिका परिषद कार्यालय व पीपल चौराहा होते हुए घण्टाघर स्थित पाण्डव कालीन श्री सिद्धनाथ मन्दिर पहुंची, जहां महामण्डलेश्वर 1008 श्री रवि गिरी जी महाराज ने महाकाल की आरती उतारी और शिव भक्तो ने भगवान श्री सिद्धनाथ का जलाभिषेक किया।
कांवर यात्रा के दौरान बंजारी मोड़, केडीसी, डीएम तिराहा, पीपल चौराहा आदि स्थानों पर टिंकू सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, राम किशोर गुप्ता के अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों व शिव भक्तों द्वारा भगवान महाकाल की आरती व पूजा-अर्चना कर आशीष प्राप्त किया गया। दूसरी ओर इस बार भी महिला कांवरियों ने भी कांवर यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कांवर यात्रा में कांवरियो का उत्साह और जोश पूरे चरम पर देखने को मिला।कांवर यात्रा व महाकाल के रथ जुलूस में श्री सिद्धनाथ बाबा कांवड़िया संघ के संयोजक रवि प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, संदीप गांधी, अध्यक्ष शानू रस्तोगी, महामंत्री आयुष सिंह, एकता जायसवाल, सह महामंत्री नीरज गुप्ता, रवि रस्तोगी, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, नीतिश गुप्ता, अखिल गुप्ता, रजनीश गुप्ता, अमित गुप्ता ‘गोलू’, श्रेजन गुप्ता, सुमित साहू, जतिन गुप्ता, निक्की गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शिवम सोनी ‘सोम’, राज रस्तोगी, शुभम श्रीवास्तव, सौरभ गांधी, कोषाध्यक्ष अक्क्षांश गुप्ता, अभिषेक सोनी, मंत्री शानू सोनी, राजा साहू, दीपक गुप्ता, आकाश आर्या, अमरीष साहू, रामजी गुप्ता, विकास जायस.‘धोनी’, दिनेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, उत्कर्ष गुप्ता, अनुभव सोनी ‘दीपू’, उदित रस्तोगी, नीरज गुप्ता, आयुष सिंह, अनुभव रस्तोगी, अमित गुप्ता सहित सैकड़ो सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।