
बोकारो/गोमिया,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के काशीटांड इलाके में आज बुधवार की अहले सुबह से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ तड़के शुरू हुई और कई घंटों से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। घायल जवान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीम मौके पर डटी हुई है और जंगलों में मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के कुख्यात कमांडर उर्फ बीरसेन के दस्ते से आमना-सामना हुआ है। मुठभेड़ स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला बल की तैनाती की गई है।
स्थानीय लोगों को इलाके में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। प्रशासन भी पूरी स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।
गौरतलब है कि यह इलाका पूर्व से ही नक्सल प्रभावित रहा है, और सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हाल के दिनों में कई माओवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है।