
पटना,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार को 10 वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक आम के पेड़ पर लटका हुआ मिला। मृतका स्थानीय निवासी थी।
पुलिस के अनुसार, बच्ची 26 अगस्त को रतनटोला स्थित महिनावां बगीचे में लकड़ी लेने गई थी। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद बच्ची का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने मनेर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुरुवार को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और बच्ची का शव बगीचे में बरामद किया। प्रारंभिक जांच में शव घुटने तक भरे पानी में पड़ा मिला। घटना स्थल से मिले हालात को देखते हुए पुलिस ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ अनहोनी की गई हो सकती है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि “मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी। हर पहलू से जांच की जा रही है।”
पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।