November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छठ पूजा के दौरान पलटी नाव: मल्लाह नाव छोड़कर भागा

उत्साही युवाओं ने बचाया डूब रहे बच्चों को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय खलीलाबाद के पक्का पोखरे में छठ पूजा के दौरान नाव पलट गई। जिससे नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। किनारे खड़े युवकों ने तुरंत पोखरे में कूद कर सभी को बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने नाव चला रहे मल्लाह पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेने के चक्कर में छोटे-छोटे बच्चों को बैठा लिया और लापरवाही के कारण नाव पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली खलीलाबाद के पीछे पक्का पोखरे है। जहाँ पर छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को कतारबद्ध होकर अर्घ्य व पूजन किया जा रहा था। इन्ही मे से कुछ बच्चों को लेकर मल्लाह नाव पर सवार करके पोखरे में घुमा रहा था कि नाव अचानक पलट गई और नाव में सवार बच्चे डूबने लगे। अफरा-तफरी के बीच गोविंद कश्यप और रामकरन ने पोखरे में कूदकर सभी बच्चों निकल कर बाहर लाए। इस बीच मल्लाह घटनास्थल से भाग गया।