मृतकों में 22 वर्षीय युवती और 24 वर्षीय युवक शामिल, इलाज न मिलने पर परिजनों ने किया विरोध प्रदर्श
नालंदा /बिहार, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित डुमरावां गांव में रविवार रात एक मामूली झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दो परिवारों के बच्चों के बीच खेल को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में एक 22 वर्षीय युवती अन्नू कुमारी और 24 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक राम दुलार प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोलीबारी में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक अन्नू कुमारी की पहचान ओम प्रकाश पासवान की बेटी के रूप में हुई है, जबकि हिमांशु कुमार संतोष पासवान का पुत्र था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बच्चों के बीच खेल के दौरान कहासुनी हुई थी, जो धीरे-धीरे दोनों परिवारों के बीच हिंसा में बदल गई।
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।
इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि समय रहते समुचित इलाज मिलता तो शायद जान बचाई जा सकती थी।
More Stories
09 जुलाई को होगा वृक्षारोपण महा अभियान, तैनात हुए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक