Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedमेडिकल कॉलेज में रक्तदान महायज्ञ : डॉक्टरों-छात्रों ने बढ़ाया समाज का मान

मेडिकल कॉलेज में रक्तदान महायज्ञ : डॉक्टरों-छात्रों ने बढ़ाया समाज का मान

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर NMO द्वारा भव्य शिविर का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मेडिकोज़ ऑर्गेनाइजेशन (NMO) की ओर से विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल एवं CMS डॉ. एच.के. मिश्रा ने फीता काटकर किया।

शिविर की शुरुआत मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान से की, जिसके बाद आम नागरिक भी आगे आए।
रक्तदाताओं का स्वागत जलपान व सम्मान के साथ किया गया। चिकित्सकों ने रक्तदान के महत्व और सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया।

रक्तदाता: रवि शंकर यादव, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष यादव, चन्दन प्रसाद, डॉ. आकर्ष प्रताप सिंह, आशुतोष अग्रवाल, डॉ. अभिषेक यादव, ऋषिकेश चंद्र कौशिक, अभय कीर्ति शुक्ला आदि।
प्रेरक वक्ता: डॉ. पवन त्रिवेदी (HOD पैथोलॉजी), डॉ. रणधीर सिंह (NMO उपाध्यक्ष),डॉ शालिनी गुप्ता (उपाध्यक्ष) डॉ. सी.पी. तिवारी (संगठन मंत्री), डॉ. अजीत पाल, डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ. रमेश सिंह समेत कई चिकित्सक।
NMO सदस्यों का योगदान:
शुभम राव, राकेश यादव, शालिनी चौधरी, दीपक प्रजापति, ज्योत्सना शर्मा, उमा चौधरी, यशी राय सहित टीम ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments