संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के ब्लॉक हैसर बाजार के प्रमुख उपचुनाव में धनघटा विधायक गणेश चौहान की पत्नी कालिंदी चौहान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बिंदु देवी को 17 मतों से पराजित कर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। हैंसर बाजार विकास खण्ड के सभी 99 क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
ब्लाक प्रमुख उप चुनाव में स्थानीय विधायक गणेश चौहान अपनी पत्नी कालिंदी चौहान को जिताने के लिए अनवरत प्रयास कर रहे थे। शुक्रवार को अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठने में सफल रहे।
दुसरी ओर बिंदु देवी को स्थानीय सांसद ई० प्रवीण निषाद व निषाद पार्टी के साथ पूर्व प्रमुख का समर्थन प्राप्त था। जिसके लिए निषाद पार्टी ने विधायक सरवन निषाद अपने भ्राता स्थानीय सांसद के पक्ष अपना पूरा दम खम लगा दिए थे। किन्तु खेमेबंदी में विधायक बाजी मार ले गए और इन्हे पराजय का सामना करना पड़ा। लेकिन उनको सफलता हाथ नहीं मिली।
इस उप चुनाव में जहां पर कालिंदी चौहान को 57 मत मिले तो बिंदु देवी को 40 मत मिला एवं दो मत अवैध हो गए। इस दौरान पुरा हैसर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
चुनाव संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा ब्लाक प्रमुख चुनाव का परिणाम घोषित किया गया।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि