संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां की ब्लॉक प्रमुख मजहरूनिशा ने जिलाधिकारी से मिल कर क्षेत्र के विकास की मांग करते हुए भाजपाइयों पर आरोप लगया कि वे विकास कार्य नही होने दे रहे हैं।
ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौपते हुए क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों की रुकी गति को तेज करने की मांग की।
ब्लॉक प्रमुख सेमरियावा ने जिलाधिकारी को सौपे पत्र मे लिखा है कि मुस्लिम महिला ब्लॉक प्रमुख होने के कारण बीजेपी के नेता और जनप्रतिनिधि लगातार विकास के कार्यों मे बाधा बन रहें हैं और तरह-तरह के अवरोध उतपन्न कर रहें हैं।
उन्होनें आगे लिखा है कि शपथ ग्रहण के 14 महीने बाद भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की न तो बैठक हो पाई है और न ही कोई विकास कार्य शुरु हो सका है, न ही जनहित मे सड़क, नाली निर्माण आदि के लिए की गयी आवश्यक धनराशि की मांग ही पूरी हुई।
अपने पुत्र मुमताज़ अहमद के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कराये गये कार्यों का भुगतान लगभग डेढ़ करोड़ आज तक नही हो पाया है। भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि अधिकारियों पर दबाव डाले हुए हैं कि भुगतान न होने पाए। बार बार भुगतान को लेकर जांच आदि भी हुआ, जांच के बाद सीडीओ ने भुगतान का आदेश भी दे रखा है पर आजतक भुगतान नही हो पाया है।
इस प्रकरण में जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने ब्लॉक प्रमुख को आश्ववस्त किया है कि कहीं से कोई भी भेदभाव नही होने पाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए हर सहयोग प्रशासन के द्वारा मिलता रहेगा।
More Stories
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि
विद्यालय के बच्चों को कराया गया एक्सपोजर विजिट