रक्तदान करना समाज सेवा का बड़ा ही अमूल्य कार्य : राम प्रताप वर्मा
रक्तदान करने से युवाओं में नया जोश और नई ऊर्जा आती है : देवा नंद गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर)
जनपद बलरामपुर के उतरौला बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के बहत्तरवें जन्मोत्सव (सेवा पखवाड़ा) के अवसर पर उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम का फ़ीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने 2014 में जब से देश की बागडोर संभाली है उन्होंने हर गरीब को आवास, बिजली, पानी इत्यादि सुविधाओं को गरीब के घर तक पहुंचाया। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सबका साथ सबका विकास एवं सब के विश्वास के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान इसलिये किया जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी को भी वक्त रहते रक्त मिल सके।भाजपा कार्यकर्ताओं के रक्तदान शिविर को लेकर विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि रक्तदान करना समाज सेवा का बड़ा ही अमूल्य कार्य है। इस अवसर पर जिला संयोजक देवानंद गुप्ता ने कहा कि आज भारत को विश्व के पटल तक पहुंचाने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष योगदान रहा है। हम उन्हें युग पुरुष के नाम से संबोधित कर सकते हैं।जिला संयोजक देवानंद गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने को कहा। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से युवाओं में नया जोश और नई ऊर्जा आती है। इस अवसर पर उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा,डॉ.चंद्र प्रकाश सिंह, जिला संयोजक देवानंद गुप्ता,पूर्व चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता, अंकुर गुप्ता, विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष चंद्र भूषण माथुर, नगर अध्यक्ष भाजयुमो अध्यक्ष रोहित राज गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, सभासद फरिंद्र गुप्ता,सभासद ओम प्रकाश गुप्ता, विकास गुप्ता, अमर चंद्र गुप्ता,बबलू श्रीवास्तव,राम सरन, महामंत्री युवा मोर्चा राज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दद्दन त्रिपाठी, लकी पटवा, विक्रम गुप्ता, अनिल सोनी, सुनील सोनी,सरनजीत सैनी,राहुल राज गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न