Wednesday, January 28, 2026
Homeउत्तर प्रदेशकोविड 19 को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने सीएचसी का किया निरीक्षण

कोविड 19 को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने सीएचसी का किया निरीक्षण

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कोविड के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एस एन सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता और बेड के बारे में समुचित जानकारी प्राप्त की तथा अस्पताल व परिसर में साफ सफाई को देखते हुए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि, अस्पताल को स्वच्छ रखा जाय, और मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए अच्छे से इलाज किया जाय ताकि मरीजो को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।इस दौरान डॉ अजय पाल द्वारा कोविड से बचाव हेतु तैयारी को लेकर प्रदेश प्रवक्ता एस एन सिंह को आश्वस्त किया गया जबकि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सब कुछ उपलब्ध मिला।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टरअजय पाल, डॉ पीएन तिवारी, डॉक्टर के पी गुप्ता,महेन प्रभारी हरेंद्र कुमार , फार्मासिस्ट चंद्रप्रकाश, रवीश रावत, लैब टेक्नीशियन पंकज कुमार, पृथ्वीराज, अरुण, कनिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार लाल,मनीष मल, डॉक्टर धनंजय सिंह, बिन्नू तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments